नो हेलमेट, नो पेट्रोल के नियम का पालन करवाना रविवार को पेट्रोल पंप के कर्मियों पर भारी पड़ गया. हीरापुर श्रीराम फ्यूल में कुछ लोग बिना हेमलेट के पेट्रोल लेने आये थे. कर्मियों ने मना किया, तो वे उग्र हो गये. महिला कर्मचारी के साथ मारपीट की. इसके बाद पेट्रोल पंप के मैनेजर अमरनाथ सोरेन ने धनबाद थाना में लिखित शिकायत की है. बताया कि पूर्वाह्न 11:45 बजे पंप परिसर में कुछ महिला व पुरुष को बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने आये. पेट्रोल नहीं देने पर कुछ महिला व पुरुषों ने महिला कर्मियों के साथ मारपीट की. धमकी दी कि घर जाने के दौरान उन लोगों के साथ मारपीट व छेड़खानी करेंगे. मैनेजर ने पुलिस को बाइक का नंबर भी उपलब्ध करवाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

