22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: स्कूटी के धक्के से महिला की मौत, बेटा घायल

Dhanbad News: बेटे के साथ सड़क किनारे ऑटो का इंतजार कर रही थी वर्षा देवी

Dhanbad News: तेतुलमारी थाना क्षेत्र के भूली रोड निवासी सन्नी कुमार की बहन वर्षा देवी (34) की स्कूटी के धक्का से मौत हो गयी जबकि उसका भांजा परिक्षित कुमार (07) घायल हो गया. असर्फी अस्पताल में पुलिस को दिये फर्द बयान में सन्नी ने 30 सितंबर को वह अपनी बहन व भांजा के साथ पांडेयडीह मार्केट जाने के लिए निकला था और सड़क पर टोटो का इंतजार कर रहा था, तभी स्कूटी पर सवार तीन युवक कृष्णा सिंह, सुभोजित घोष व गौतम कुमार वर्मा आये और जोर से बहन व भांजा को टक्कर मार दी. बहन वहीं सड़क पर गिर गयी, बहन का सिर फटने से उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद स्कूटी पर सवार तीनों युवक वाहन को छोड़ कर भाग गये. बहन को असर्फी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. भांजा घायल है.

दो बच्चे हो गये अनाथ

भूली रोड निवासी अपनी नानी घर में रह रही वर्षा देवी के पति का निधन कोरोनो काल में हो गया था. दादी के घर में कोई नहीं है. वह नानी व मामा पर आश्रित रह गये. 30 सितबंर को करीब 6:30 बजे घर से निकलकर वर्षा देवी अपने पुत्र परिक्षित के साथ पांडेडिह जाने के लिए सड़क किनारे खड़ी थी. इसी दौरान स्कूटी जेएच 10 सी वाई 1831 पर सवार तीन युवकों ने धक्का मार दिया. इससे वर्षा बुरी तरह जख्मी हो गयी. इलाज के दौरान दो अक्टूबर की दोपहर वर्षा देवी की असर्फी अस्पताल में मौत हो गयी. घायल पुत्र का इलाज चल रहा है.

सिजुआ एरिया कार्यालय में कार्यरत थी वर्षा देवी

मृतका वर्षा देवी बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय में जेनरल मजदूर के रूप में कार्यरत थी. उसका घायल पुत्र परिक्षित 7 वर्ष तथा पुत्री प्रतिक्षा नौ वर्ष की है. मृतका के पति लोदना निवासी किशोर निषाद का कोराना काल में 2021 में निधन हो गया था. पति के निधन के बाद वर्षा को अनुकंपा पर नियोजन मिला था. वह तेतुलमारी में अपने मायके में रहकर बच्चों को भरण पोषण कर रही थी. इधर वर्षा के शव को पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को तेतुलमारी थाना लाया गया. मृतक के परिजनों तथा सिजुआ क्षेत्र के कर्मियों ने तेतुलमारी थाना पहुंचकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की. मृतक के भाई सन्नी कुमार ने स्कूटी पर सवार तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. तेतुलमारी थानेदार विवेक चौधरी ने बताया कि स्कूटी जब्त कर ली गयी है. मामले की छानबीन चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel