Dhanbad News: तोपचांची थाना क्षेत्र के कालझार गांव निवासी सूरज महतो की गर्भवती पत्नी छलिया देवी की प्रसव के कुछ घंटे बाद सोमवार की रात हो गयी. मृतका का बच्चा स्वस्थ है. मृतका के परिवार के सदस्यों व भाभी पुष्पा कुमारी ने बताया कि छलिया देवी को प्रसव के लिए राजगंज बाजार स्थित आरोग्य नर्सिंग होम में भर्ती कराया था. सोमवार को बच्चे को जन्म के बाद छलिया देवी की तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद नर्सिंग होम प्रबंधन ने धनबाद रेफर करने की बात कहते हुए अपने निजी वाहन से उसे घर पहुंचा दिया.
विधायक जयराम पहुंचे मृतका के घर
इधर, सूचना मिलने पर डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो मृतका के घर पहुंचे. उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी. विधायक ने नर्सिंग होम प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि छलिया देवी की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा अपने वाहन से शव को उसके घर पर पहुंचा दिया गया. विधायक जयराम महतो ने अस्पताल प्रबंधन से फोन पर बात कर पीड़ित परिवार को मुआवजे देने को लेकर वार्ता की. मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है