धनबाद.
धनबाद थाना क्षेत्र के हिल कॉलोनी निवासी रोशन हाड़ी की पत्नी बबलू देवी की मौत रविवार को हो गयी. इसके बाद मृतक के पिता लोदना हाड़ीपट्टी निवासी विरेन हाड़ी ने सोमवार को बेटी के ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के लिए हत्या का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पति रोशन हाड़ी को एसएनएमएमसीएच से गिरफ्तार कर लिया.कई पर लगाया आरोप
विरेन हाड़ी ने बताया कि 18 माह पूर्व उनकी पुत्री बबली देवी ने रोशन हाड़ी के साथ प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद से सास भीखनी देवी, ननद प्रियंका देवी, ननदोसी सुजल हाड़ी, कोमल देवी, चाचा ससुर नारायण हाड़ी सभी 2.50 लाख रुपये दहेज की मांगने लगे. इस बात को लेकर बबली के साथ मारपीट भी की जाती थी. ननद प्रियंका देवी व ननदोसी सुजल हाड़ी ने कुछ दिन से उसका खाना-पीना बंद कर दिया था, मारपीट भी करते थे. इसे लेकर दो मई को जब वे हिल कॉलोनी गये तो उस दौरान भी सभी लोगों ने ढाई लाख रुपये दहेज मांगे. रुपये नहीं देने पर बुरा परिणाम भुगतने की धमकी दी. 15 जून को बेटी ने रोते हुए कहा कि ससुरालवाले दहेज के लिए लगातार मारपीट कर रहे हैं. उसके बाद रात में रोशन ने फोन पर कहा कि आपकी बेटी मर गयी है. जब वह एसएनएमएमसीएच धनबाद पहुंचे तो देखा कि वहां बबली का शव पड़ा था और उसके ससुरालवाले फरार थे. पुलिस ने सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

