Dhanbad News: बलियापुर अंचल अंतर्गत आसनबनी मौजा में सेल टासरा के करीब 42 एकड़ भूमि के प्रस्तावित अधिग्रहण के विरोध में रविवार को रैयत ग्रामीणों ने धरना दिया. विस्थापन विस्थापित संघर्ष मुक्ति मंच के बैनर तले हुए इस आंदोलन के दौरान टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि किसी भी हालत में आसनबनी मौजा की खेती योग्य जमीन का अधिग्रहण नहीं होने दिया जायेगा. इसके लिए उन्होंने रैयतों ग्रामीणों की एकजुटता को जरूरी बताया. वक्ताओं में सीपीएम नेता संतोष महतो, अधिवक्ता निताई रवानी, पूर्व मुखिया दिनेश सरखेल, पशुपति महतो, अमृत महतो, सुनील मांझी, शत्रुघ्न महतो आदि शामिल थे. अध्यक्षता गौतम प्रसाद ने किया संचालन अमृत महतो कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

