ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन पार्टी (आजसू पार्टी) के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि राजनीतिक मजबूरियों में ही सही, लेकिन 1932 खतियान को स्थानीय नीति के प्रस्ताव पर हेमंत सोरेन सरकार की कैबिनेट ने मंजूरी दी है़ झारखंडी युवाओं के नियोजन में स्थानीय नीति भी सरकार सुनश्चित करे़ं
आजसू ने सड़क से सदन तक किया है संघर्ष
सुदेश कुमार महतो ने कहा कि 1932 के खतियान को लेकर आजसू पार्टी सड़क से सदन तक संघर्ष करती रही है़ हम इस पर पैनी निगाह रखेंगे़ सरकार इस नीति को व्यवहार में लाये़ जमीन पर उतारकर यहां के लोगों को हक दे़
सरकार के निर्णय व विचारों में सामंजस्य नहीं
श्री महतो धनबाद के टुंडी में आयोजित उत्तरी प्रमंडल के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे़ उन्होंने कहा कि सरकार के निर्णय और विचारों में सामंजस्य नहीं दिखता़ सरकार के अंदर ही अलग-अलग आवाज उठते रहे है़ं स्थानीय नीति के प्रस्ताव पर कैबिनेट ने मंजूरी तो दी है, लेकिन इसके व्यवहार में आने तक हमारी पैनी नजर बनी रहेगी़
हम मजबूत पहरेदार की तरह जनता के साथ खड़े: सुदेश महतो
सुदेश महतो ने कहा कि यह झारखंड के वजूद और जनभावना से जुड़ा सवाल है़ उन्होंने कहा कि ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गयी है, लेकिन जातीय जनगणना कराने से सरकार बच रही है़ हम मजबूत पहरेदार के तौर पर जनता के साथ खड़े है़ं
बिनोद बिहारी महतो धाम के लिए 25 लाख रुपये
आजसू के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि बिनोद बिहारी महतो धाम के लिए वह अपने सांसद फंड से 25 लाख रुपये देंगे. इस फंड से उनकी आदमकद प्रतिमा बनेगी और जीवनी का संग्रह किया जायेगा. इस कार्यक्रम के तहत बिनोद बाबू के विचार, शिक्षा, सामाजिक न्याय और संघर्ष की अवधारणा के साथ झारखंडियों को एकजुट किया जायेगा़
आजसू के नेता और कार्यकर्ता हुए शामिल
विधायक लंबोदर महतो, पूर्व विधायक उमाकांत रजक एवं रामचंद्र सहिस समेत कई नेताओं ने संबोधित किया़ सम्मेलन में केंद्रीय पदाधिकारी, सभी अनुषंगी इकाई के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी के साथ-साथ उत्तरी छोटानागपुर के सभी जिला, पंचायत, प्रखंड/नगर एवं सभी अनुषंगी इकाई के पदाधिकारी, सदस्य एवं कार्यकर्ता भी शामिल हुए़