Dhanbad News: जल संयंत्र केंद्र जामाडोबा स्थित दामोदर नद का जल स्तर बढ़ जाने से शुक्रवार को झरिया व पुटकी क्षेत्र में जलापूर्ति ठप रही. इलाके के लोगों को पेयजल खरीद कर पीना पड़ा. लोग परेशान रहे. इधर, जमाडा कर्मियों का कहना है कि गुरुवार की रात मूसलधार बारिश के कारण दामोदर नदी का जल स्तर 454 आरएल से बढ़ कर 464 आरएल हो गया है. पानी का जल स्तर बढ़ने से नदी में काफी बहाव तेज है. जिसकी वजह से कचरा साफ करने में दिक्कत आ रही है. दामोदर नद स्थित जमाडा का इंटेक वल्व में कचड़ा भर गया है. जिससे पानी को मोटर खींच नहीं पा रहा है. हालांकि, कर्मियों ने नदी में लगे सभी मोटरों को सुरक्षित रख लिया है. कर्मियों का कहना है कि जैसे ही जल स्तर में कमी आयेगी, सफाई के बाद जल भंडारण कर जलापूर्ति की जा सकती हैं. नदी में जल स्तर बढ़ने से झरिया व पुटकी के आसपास के अलावा सभी क्षेत्र में जलापूर्ति ठप हो गया है. जल संयंत्र केंद्र के अधिकारी आशुतोष राणा ने बताया कि दामोदर का जल स्तर बढ़ जाने से अधिक परेशानी हो रही है. इंटेक वल्व जाम हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

