Dhanbad News: झरिया व सिंदरी शहर में पसरा है अंधेरा.
Dhanbad News: जामाडोबा जल सयंत्र केंद्र में बिजली आपर्ति ठप होने के कारण झरिया वन एवं टू में जलापूर्ति बाधित है. आंधी-पानी के कारण शाम से चंद्रपुरा-पुटकी डीवीसी सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति ठप है. इससे जामाडोबा जल संयंत्र केंद्र एवं झरिया, झरिया बाजार में अंधेरा पसर गया है. जमाडा के कनीय अभियंता आशुतोष राणा ने बताया कि शाम चार बजे से बिजली आपूर्ति ठप है. इसके कारण जलापूर्ति बाधित है.झरिया, सिंदरी व बलियापुर में ब्लैक आउट
गुरुवार की शाम तेज आंधी पानी के बाद झरिया, सिंदरी व बलियापुर इलाके में ब्लैक आउट है. रात में बिजली नहीं रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आंधी के कारण कई जगह पेड़ गिरने से पोल-तार टूट गये हैं. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि शुक्रवार को ही बिजली बहाल हो पायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है