14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: गया पुल के पास वाटर एटीएम को किया ध्वस्त, नाला की करायी सफाई

Dhanbad News: पुल के नीचे बिछेगा पेवर ब्लॉक, 20 अगस्त कर पूरा होगा काम

Dhanbad News: शहर के व्यस्त गया पुल अंडरपास की जर्जर सड़क को दुरुस्त करने का काम शुरू हो गया है. पथ निर्माण विभाग ने सड़क पर पेवर ब्लॉक बिछाने के साथ पुल की दूसरी तरफ बिटूमिनस लेयर डालने का निर्णय लिया है. अधिकारियों के अनुसार गया पुल अंडरपास का काम 20 अगस्त तक पूरा कर लिया जायेगा, जिससे आवागमन में हो रही दिक्कतें दूर होंगी. हेवी स्ट्रैंथ वाली पेवर ब्लॉक को बिछाया जा रहा है. लगभग दस लाख का बजट है.

नाला सफाई और वाटर एटीएम हटाया गया :

मरम्मत शुरू करने से पहले नगर निगम ने जेसीबी मशीन की मदद से अंडरपास के पास लगा वाटर एटीएम हटाया. साथ ही सकर मशीन से नाले की सफाई कर पानी की निकासी सुनिश्चित की गयी.

पानी की लीकेज बंद करने के लिए सड़क की खुदाई :

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने अंडरपास क्षेत्र में पाइपलाइन लीकेज को ठीक करने के लिए सड़क की खुदाई की. विभाग के मुताबिक, मरम्मत के बाद पाइपलाइन से पानी का रिसाव बंद हो जायेगा.

ट्रैफिक जाम से जूझते रहे लोग :

काम के कारण अंडरपास में दिन भर ट्रैफिक प्रभावित रहा. वाहन चालकों को लंबा इंतजार करना पड़ा, वहीं आसपास के क्षेत्रों में जाम की स्थिति बनी रही.

बरमसिया फ्लाईओवर की मरम्मत पर होनेवाली खर्च पर मुख्यालय ने लगायी मुहर

बरमसिया फ्लाईओवर की मरम्मत पर होनेवाली 1.43 करोड़ के फंड पर मुख्यालय ने मुहर लगा दी है. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि रेलवे द्वारा जो फंड मांगा गया था, उस पर मुख्यालय से सहमति मिल गयी है. 40 लाख फंड आ चुका है. मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद शेष राशि रेलवे को दिया जायेगा. मुख्यालय ने काम शुरू करने को कहा है. रेलवे को पत्र लिखकर काम शुरू करने का आग्रह किया गया है. गया पुल की मरम्मत के बाद बरमसिया फ्लाईओवर के रिटर्निंग वाल का काम शुरू किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel