22.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : कॉमेडी में अश्लीलता को बढ़ावा नहीं मिलना चाहिए : वीआइपी

प्रभात खबर के अपराजिता सम्मान समारोह में पहुंचे स्टैंडअप कॉमेडियन ने विशेष बातचीत में कहा

भारत आज हंसना चाहता है. तनाव भरे जीवन में खिलखिलाना चाहता है. यही कारण है कि आज बड़े-बड़े कलाकार भी कॉमेडी कर रहे हैं. पब्लिक को भी कॉमेडी चाहिए. हम, तो लोगों से यही अपील करेंगे कि वे खुद हंसे और दूसरों को भी हसाएं. यह कहना है स्टैंडअप कॉमेडियन वीआइपी (विजय ईश्वर लाल पवार) का. वह मंगलवार को प्रभात खबर की ओर से आयोजित अपराजिता सम्मान समारोह में अपनी प्रस्तुति देने के लिए धनबाद पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि जीवन में तनाव मुक्त व स्वस्थ रहना है, तो कॉमेडी सुने. डॉक्टर भी खूब कॉमेडी सुनते है. हम खुद के लिए ईश्वर को धन्यवाद देते है कि उन्होंने हमें ऐसी कला दी कि हम लोगों को हंसाने के काम आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कॉमेडी शो के डबल मिनिंग होते है. परंतु टीवी पर अश्लीलता नहीं आनी चाहिए. अगर आ भी रही है, तो आपके टीवी का रिमोट है. ऐसे में लोगों से यही अपील है कि अश्लीलता को बढ़ावा ना देते हुए चैनल बदल लें. आज के युवा को समझ में नहीं आ रहा है. परंतु उन पर पाबंदी लगाने के बजाय उनको समझाने व जागरूक बनाने की जरूरत है. एक दिन ऐसा आयेगा कि वे खुद समझदार हो जायेंगे.

देश की अर्थव्यवस्था में धनबाद का बड़ा योगदान :

वीआइपी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में धनबाद का बहुत बड़ा योगदान है. इसलिए धनबाद का नाम बदल कर ‘धन-लाभ’ कर देना होना चाहिए. यहां के लोग बहुत अच्छे हैं. कला प्रेमी हैं. जिन्होंने बहुत सम्मान व प्यार दिया. मैं यहां के लोगों से यही अपील करूंगा कि अपने शहर को स्वच्छ रखें और लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें