27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारों जवानों की देखरेख में संपन्न होगा मतदान

जिला के 2378 बूथों पर सेंट्रल फोर्स के अलावा जिला व कई महिला बटालियन ने संभाला मोर्चा

वरीय संवाददाता, धनबाद.

धनबाद लोकसभा और गिरिडीह लोकसभा के दो विधानसभा में कुल 2378 बूथों पर 25 मई को मतदान होना है. मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की तैयारी पूरी हो चुकी है. शुक्रवार शाम तक सभी पुलिस और सेंट्रल फोर्स के जवान अपने-अपने बूथ और क्षेत्र में मोर्चा संभाल चुके हैं. जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दनन के अलावा सभी थाना प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मी लगातार गश्त कर रहे हैं. सभी बूथों का निरीक्षण किया जा रहा है.

सीआरपीएफ की 43 कंपनी के अलावा कई फोर्स ने संभाला मोर्चा:

लोकसभा चुनाव कराने के लिए धनबाद जिला में सीआरपीएफ की 43 कंपनी के अलावा जिला पुलिस और दूसरे जिला से आयी पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है. पूरे क्षेत्र में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए असम राइफल, महिला बटालियन, एसएसबी के अलावा होम गार्ड और स्थानीय पुलिस लगातार अपने काम में जुटी है. पुलिस को पूरी रात शहर से लेकर गांव तक गश्त लगाने का निर्देश दिया गया है. सभी को अपने-अपने बूथ की जिम्मेदारी दे दी गयी है.

मतदान के बाद इवीएम पहुंचाने तक की जिम्मेदारी :

जिला प्रशासन ने इस बार गाड़ियों में जीपीएस लगा दिया है और सभी बूथ में इवीएम को पहुंचाने का मार्ग निर्धारित कर दिया गया है. चुनाव संपन्न होने के बाद सभी बूथ के प्रभारी व जवानों को निर्देश दे दिया गया है कि वह तुरंत पूरा सिस्टम लेकर अपने-अपने इवीएम रिसिविंग सेंटर पर पहुंचे. इस दौरान सभी बूथ के पुलिस व सेंट्रल फोर्स भी मौजूद रहेंगे. इवीएम व अन्य सामान पहुंचाने के बाद ही वह अपने घर जा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें