Dhanbad News: धनसार विश्वकर्मा प्रोजेक्ट कोलडंप में डंप कोयला के एक हिस्से में लगी आग को लेकर बीसीसीएल प्रबंधन रेस है. इस आग को बुझाने के लिए कंपनी कर्मियों ने टैंकर के पानी से फायर फाइटिंग की प्रक्रिया तेज कर दी है. रविवार को भी कर्मी व अधिकारियों की देखरेख में फायर फाइटिंग जारी थी. कोयला फेस का कुछ हिस्सा अग्नि प्रभावित होने के कारण गर्म कोयला में आग लग जाती है. यूनियन प्रतिनिधियों ने भी कोल डंप में जमा कोयले में लगी आग पर काबू पाने की मांग प्रबंधन से की है. पीओ संजय कुमार ने कर्मियों को फायर फाइटिंग के काम में मुस्तैदी से लग जाने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है