डीएमएफटी फंड से जिले के 137 माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक एवं आवासीय विद्यालयों में ई-स्मार्ट मॉडल स्कूल व वर्चुअल रियलिटी लैब का अधिष्ठापन करना है. सामानों की सूची स्कूलों को भेजी गयी है. इसे विद्यालय प्रबंध समिति से अनुशंसा करा कर सात मार्च तक विभाग को देना है. वर्चुअल रियलिटी लैब में कक्षा नौवीं से 12वीं के लिए वीआर डिवाइस, टैबलेट, टीचर एप्लीकेशन, वाइ फाइ राउटर समेत अन्य सामान की सूची तैयार की गयी है.
आवासीय विद्यालय के लिए सूची :
डिजिटल स्मार्ट क्लास, कक्षा छठी से 10वीं के लिए एलइडी टीवी, साइंस एंड मैथ लैब, थ्री-डी एजुकेशनल चार्ट, फायर बेल, सेनेटरी नैपकिन वेडिंग व डिस्पोजल मशीन, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, इंडोर जिम का सामान, रबर मैट, आउट डाेर जिम का सामान, इलेक्ट्रिकल जीआइ लाइट पोल, बेडिंग सेट, बंक बेड्स, हाइजेनिक किचन सेट, 11वीं व 12वीं के लिए फिजिक्स लैब, केमेस्ट्री लैब, बायलॉजी लैब, म्युजिकल किट, स्पोर्ट्स किट, सोलर सिस्टम, सोलर वाटर कूलर, एलइडी टीवी के साथ सीसीटीवी, रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, बेंच आदि.उच्च विद्यालयों के लिए तैयार सूची
: स्मार्ट पैनल, नौवीं व 10वीं कक्षा के लिए मैथ एंड साइंस लैब, थ्री-डी एजुकेशनल चार्ट, आउट डोर जीम का सामान, थ्रीपल स्वीटर, सीट अप फिटनेश, चैस्ट प्रेस, सोल्डर बुल्डर, भाषा लैब, स्टेम रोबोटिक्स लैब, स्पोर्ट्स किट, सोलर वाटर कूलर, सीसीटीवी कैमरा एलइडी टीवी के साथ, फेंसी बेंच, शिक्षकों के लिए चेयर और टैबल, फर्स्ट एड किट, पोर्टेबल साउंड सिस्टम, डस्टबिन आदि.प्लस टू उच्च विद्यालयों के लिए सूची :
डिजिटल स्मार्ट क्लास, कक्षा 11 से 12वीं के लिए एलइडी टीवी के साथ मैथ लैब, थ्री-डी एजुकेशनल चार्ट, आउटडाेर जिम का सामान, भाषा लैब, स्टेम रोबोटिक लैब, स्पोर्ट्स किट, सोलर वाटर कूलर, एलइडी टीवी के साथ सीसीटीवी, फैंसी बेंच, शिक्षकों के लिए चेयर और टेबल, फर्स्ट एड किट, पोर्टेबल साउंड सिस्टम आदि.जिले के 363 स्कूलों में होगी चहारदीवारी :
डीएमएफटी फंड से जिले के 363 स्कूलों में चहारदीवारी होगी. इसके लिए सूची तैयार कर विभाग को सौंप दी गयी है. काम पूरा होने के बाद जिले के लगभग सभी विद्यालय चहारदीवारी में होंगे. इसके लिए जिला शिक्षा विभाग की ओर से डीएमएफटी फंड से काम कराने का आग्रह किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

