Dhanbad News: झरिया स्थित अग्रसेन भवन में रविवार को धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन की बैठक झरिया शाखा की शाखा अध्यक्ष राकेश हेलीवाल की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान जिलाध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने झरिया शाखा की नयी कार्यकारिणी की घोषणा की. संरक्षक व सलाहकार द्वारका प्रसाद गोयनका, जगदीश तुलस्यान, अरुण झुनझुनवाला, अध्यक्ष राकेश हेलीवाल, उपाध्यक्ष सत्यनारायण भोजगढ़िया, राजेश खरकिया बिल्लू, सुमन अग्रवाल, महासचिव विनोद कुमार मोदी, सचिव सतीश अग्रवाल, संजय कथुरिया, प्रमोद जालूका, सीमा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुनील अग्रवाल, मीडिया प्रभारी गणेश मोदी, कार्यकारिणी में संजय केजरीवाल, वैभव अग्रवाल, संजय अग्रवाल बालाजी, अनिल खरकिया, मोहित अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, अर्जुन कथूरिया, चंद्र प्रकाश चोखानी, बसंत गोयल, संजय बगड़िया आदि शामिल हैं. धनबाद में पारिवारिक मिलन समारोह 25 को : इस दौरान जिलाध्यक्ष श्रीअग्रवाल ने 25 दिसंबर को धनबाद में आयोजित पारिवारिक मिलन समारोह ‘आनंद समागम 2026’ में झरिया शाखा व मारवाड़ी समाज को आमंत्रण किया. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज की एकजुटता का प्रतीक है. शाखा अध्यक्ष राकेश हेलीवाल ने कहा कि नयी कार्यकारिणी से शाखा को नयी ऊर्जा मिलेगी. संचालन जिला सचिव अनिल कुमार खेमका ने किया. बैठक में काफी संख्या शाखा सदस्य, मातृ शक्ति व युवा साथी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

