दहशत में हैं बसेरिया एक नंबर तालाब के लोग बसेरिया एक नंबर तालाब के निकट शुक्रवार की शाम ग्रामीणों ने एक हिंसक वन्यजीव के पैरों का निशान देखा. इसके बाद इलाके में दहशत फैल गयी. ग्रामीणों को अंदेशा से है उक्त निशान चीता के हो सकते हैं. सूचना पर केंदुआडीह थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय पहुंचे. इसके बाद थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पहुंचे और छानबीन के बाद धनबाद वन विभाग को जानकारी दी. इसके बाद शनिवार की सुबह वन विभाग के कर्मी गणेश वर्मा ने पहुंचे और पैरों के निशानों का मुआयना किया. माप लेकर उच्चाधिकारियों भेजा. गणेश वर्मा स्थानीय निवासी गणेश दास सहित अन्य लोगों के साथ बसेरिया एक नंबर के आस पास के इलाको में वन्यजीव की खोज की. वह अभी भी बसेरिया एक नंबर में कैंप किए हुए हैं. मौके पर किशोर यादव,हरीश यादव, विजय रजक, शंकर मंडल आदि उपस्थित थे. मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि बसेरिया एक नंबर निवासी उमेश कुमार सिंह घर के बाहर खड़े थे. इसी बीच उन्हें उक्त जानवर दिखा. पास में मौजूद साहिल कुमार यादव को वह चीता जैसा लगा. दोनों कुछ दूर तक उनका पीछा भी किया. वहीं वन विभाग के कर्मी महावीर गोराई ने बताया कि निशान को एक्सपर्ट के पास भेजा गया है. फिलहाल उक्त निशान लकड़बग्घा या सियार का लग रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है