मुखिया ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण पंचायत बेरहा सुइयाडीह, बड़की बेरगी, ससारखो, नागाबाद, परसाबेड़ा, खुदीसार, जीतकुंडी व जरीडीह पंचायत में इस सब स्टेशन से विद्युतापूर्ति की जाती है. इन क्षेत्रों में तीन दिन से विद्युतापूर्ति बाधित होने के कारण ग्रामीण त्रस्त हैं. इसके विरोध स्वरूप ग्रामीण धरना दे रहे हैं. मुखिया ने कहा कि बिजली विभाग के पदाधिकारी की लापरवाही का दंश क्षेत्र के ग्रामीण झेल रहे हैं. जब तक धरनास्थल पर विभाग के अधिकारियों से सार्थक वार्ता नहीं होगी, तब तक धरना जारी रहेगा. धरना में सुधांशु यादव, खली रजा, मकसूद अंसारी, विक्रम यादव, मासूम अंसारी, इरफान अंसारी, सुभाष यादव, सचिन यादव सहित दर्जनों लोग शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

