Dhanbad News : कनकनी कोलियरी के राम अवतार उत्खनन परियोजना में हैवी ब्लास्टिंग के विरोध में शुक्रवार को सेंद्रा के ग्रामीणों ने कोलियरी प्रबंधन का घेराव किया. इस दौरान ग्रामीणों ने कार्यालय में जमकर हंगामा किया. सहायक खान प्रबंधक अजीत कुमार के साथ ग्रामीणों की नोकझोंक भी हुई. ग्रामीणों ने कहा कि प्रबंधन द्वारा बिना सुरक्षा व सायरन बजाये हैवी ब्लास्टिंग की जा रही है. इससे घरों की दीवारों पर दरार पड़ रही है. सुनील विश्वकर्मा व संतोष सिन्हा ने कहा कि हैवी ब्लास्टिंग का विरोध करने पर अधिकारियों द्वारा धमकी दी जाती है. विरोध करने वालों में संतोष सिन्हा, सुनील विश्वकर्मा, प्रकाश भुइयां, नंदन सिन्हा, छोटू भुइंया, श्याम विश्वकर्मा, सोनी देवी, सुनीता देवी शामिल थे. इधर, कनकनी कोलियरी प्रबंधक धीरज कुमार सिन्हा ने कहा कि हैवी ब्लास्टिंग नहीं हो रही है. नियमानुसार ब्लास्टिंग की जाती है. ग्रामीणों का आरोप बेबुनियाद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

