Dhanbad News : बीसीसीएल लोदना एरिया के केंद्रीय कल्याण बोर्ड के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा औचक निरीक्षण नॉर्थ तिसरा मिडिल स्कूल व जियलगोड़ा लर्निंग हाइस्कूल का भौतिक सत्यापन किया गया. इस दौरान लोदना के कार्मिक प्रबंधक डीके सिंह, वित्त प्रबंधक संजय कुमार ठाकुर व सौरभ कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिंह के अलावा केंद्रीय कल्याण बोर्ड के सदस्य संजीत सिंह, निताई महतो, शिव कुमार सिंह शामिल थे. बोर्ड के सदस्य निताई महतो ने बताया कि विस्थापितों को करमाटांड़ भेजने से पहले दूसरी जगह शिफ्ट किया जाना चाहिए था. इस संबंध में सीएमडी व संबंधित पदाधिकारियों से वार्ता कर अविलंब उपाय करना होगा. संजीत सिंह ने बताया कि कार्मिक निदेशक को वस्तुस्थिति से अवगत करा दिया गया है. सत्यापन में छात्रों व शिक्षकों की उपस्थिति की जानकारी ली गयी. मौके पर प्रधानाध्यापक अशोक कुमार श्रीवास्तव, दुर्गेश सहाय, श्रीभगवान राय, बुलबुल सरकार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

