गावां थाना मोड़ में गुरुवार को एक मालवाहक ट्रक नाली के टूट जाने से उसमें फंस गया. ट्रक के फंस जाने से लगभग 5 घंटे तक आवागमन अवरुद्ध हो गया. वहीं गावां से माल्डा पिहरा पथ में जाने वाले पथ में जाम लग गया. देर शाम वाहन को फंसे हुए नाली से निकाला गया. उक्त नाली का निर्माण कुछ माह पूर्व विधायक कोटे से करवाया गया था. नाली के टूट जाने से आसपास के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गावां पुल के पास भी सड़क पर गड्ढों के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

