Dhanbad News: डीसीए द्वारा पंजीकृत अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में ईस्ट कुमारधुबी कोलियरी मैदान में शुक्रवार को खेले गये मैच में वाणी मंदिर क्लब कुमारधुबी ने कुश माही क्रिकेट क्लब रांची को एक विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कुश माही क्रिकेट क्लब ने 26.4ओवर में 172 रन बनाये. अभिषेक कुमार ने 35 व रविराज सिंह ने 27 रन बनाये. सोनू कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट, गुलफाम रजा व छोटू सिंह ने दो-दो विकेट लिये.
वाणी मंदिर क्लब के आदित्य ने 11 चौके व आठ छक्के लगाये
वाणी मंदिर क्लब 173 रन का पीछा करते हुए 27.2 ओवर में नौ विकेट पर 176 रन बनाकर मैच जीता और सेमीफाइनल में प्रवेश किया. वाणी मंदिर क्लब के आदित्य कुमार ने 11 चौका व 8 छक्का की मदद से 112 रन बनाये. रविराज व अर्जुन ने दो-दो विकेट लिये. मुख्य अतिथि डीसीए के जिला सह सचिव अभिजीत घोष, विशिष्ट अतिथि संजीव मजूमदार, प्रो डी सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. मौके पर कुंदन कुमार राज, भागीरथ रजवार, मुन्ना यादव, संजीत कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

