Dhanbad: डीवीसी प्रबंधन द्वारा बिना सूचना के 50-60 रिटायर्डकर्मियों के आवासों की लाइन काटने पर कर्मियों ने गुरुवार की सुबह हंगामा किया. इलमें कैजुअल कर्मी भी शामिल हैं. कर्मियों ने डीवीसी कैंप पावर हाउस पहुंच कर नारेबाजी की. पावर हाउस में कोई अधिकारी नहीं रहने पर रिटायर्ड कर्मी प्रशासनिक भवन पहुंचे और डीजीएम संजीव श्रीवास्तव से वार्ता की. रिटायर्डकर्मियों ने कहा कि पेंशन से बिजली बिल काटा जाता है. वार्ता के बाद डीजीएम संजीव श्रीवास्तव कैंप पावर हाउस पहुंच कर अधिकारियों से मामले की जानकारी ली. अधिकारीयों ने बताया कि स्मार्ट मीटर जो आवास में लगाया गया है उसे एप के माध्यम से रिचार्ज करने पर बिजली चालू कर दी जायेगी. इसके बाद लोगों ने एप के माध्यम से रिचार्ज कर अपने लाइन चालू करायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है