Dhanbad News : असंगठित मजदूर मोर्चा की बैठक यूपीएन शंखवार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई. बैठक में केंद्रीय महामंत्री निताई महतो ने हर्ल के वरिष्ठ मानव संसाधन अधिकारी पर हर्ल के वाइस प्रेसिडेंट को गुमराह करने का आरोप लगाया. कहा कि एचआर हेड न किसी से मिलते हैं और न उच्च प्रबंधन से बात करने देते हैं. वह केवल अपने चहेते के प्रति समर्पित हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. चेतावनी दी कि एचआर हेड के अड़ियल रवैये को लेकर असंगठित मजदूर मोर्चा को आंदोलन में उतरना पड़ेगा. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि हर्ल में मजदूरों का शोषण प्रबंधन के संरक्षण में किया जा रहा है. सीएसआर फंड से सामाजिक दायित्व का कोई काम नहीं किया जा रहा है. चक्काजाम आंदोलन की तिथि की घोषणा केंद्रीय अध्यक्ष विधायक अरूप चटर्जी और उपाध्यक्ष विधायक चंद्रदेव महतो निर्धारित करेंगे. बैठक मे शाखा अध्यक्ष बाबू राजा, सुरेश प्रसाद, रोबिन कुमार चटर्जी, दिनेश महतो, राजीव सिंह, सोनू कुमार, राज कुमार मरांडी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

