Dhanbad News: धनबाद रेलवे स्टेशन से आरपीएफ व सीआइबी की टीम ने चोरी के मोबाइल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में नया बाजार भूली निवासी फरीद खान और पुराना इमामबाड़ा भूली निवासी मो दानिस शामिल हैं. स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या पांच पर रेल यात्री का चुराये मोबाइल के साथ टीम ने दोनों को पकड़ा. पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि धनबाद स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ कर महिला यात्री का लेडिस बैग और यात्री का मोबाइल चोरी करता था. उनलोगों के पास एक गुलाबी रंग का लेडिस बैग के साथ तीन मोबाइल, एक आधार कार्ड, बच्चे ट्यूशन फी स्लिप आदि जब्त किया गया है. आरपीएफ टीम ने प्रक्रिया पूरी कर दोनों को जीआरपी के हवाले कर दिया. फरीद खान ने बताया कि मई 2025 में मोबाइल चोरी में जीआरपी ने उसे जेल भेजा था. वहीं मो दानिस ने स्वीकार किया कि तीन साल पहले बैंक मोड़ से लोहा चोरी में वह जेल गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

