Dhanbad News : निरसा थाना क्षेत्र के हटिया मोड नेशनल हाइवे में शनिवार की रात करीब 10:30 बजे एक बोलेरो एवं कार के बीच जोरदार टक्कर हो गयी, जिसमें दो बच्चे समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. छत्तीसगढ़ नंबर कार से बोलेरो का ओवरटेक के दौरान घटना की बात कही जा रही है. वहीं एक टेंपो का भी सामने आने की चर्चा है. स्थानीय लोगों ने घायलों को समीप के हाई स्कूल रोड के निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया है. सूचना पाकर मजदूर संघ के नेता यूके गिरि पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हर संभव लोगों को सहयोग प्रदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

