25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

– दुकानदारों के दो पक्ष में मारपीट, तीन घायल

झरिया में दुकानदारों के दो पक्षों में हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गये.

झरिया.

झरिया मेन रोड चार नंबर में शनिवार को दुकानदारों के दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. उसमें एक पक्ष के सदाशिव केसरी ( 48) , मनोज केसरी ( 45) और वही दूसरे पक्ष के चंदन केसरी (35) घायल हो गये. सदाशिव व चंदन के माथे पर गंभीर चोटें आयी है. मनोज का भी हाथ कट गया है. इस संबंध में दोनों पक्षों ने झरिया थाना में शिकायत की है. पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ की. घायलों का इलाज झरिया के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. एक पक्ष के चंदन केसरी ने पुलिस को बताया कि उसकी पान दुकान व जेनरल स्टोर के सामने चाय विक्रेता मनोज केसरी, सदाशिव केसरी कुर्सी-टेबल लगाकर कर अनावश्यक छींटाकशी करते हैं. इसका कई बार विरोध भी किया. बावजूद इसके मनोज, सदाशिव, राजेश व अभिषेक उस पर छींटाकशी कर रहे थे. विरोध किया तो सभी ने मिल कर लाठी डंडा से हमला कर दिया. मारपीट में चंदन का सिर फट गया. दूसरे पक्ष के मनोज केसरी व सदाशिव केसरी ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले दुकान में ठंडा पेय पदार्थ बेचने के लिए फ्रीज लगाया है. चंदन का कहना है कि वह ठंडा नहीं बेचे. इसी बात को लेकर विवाद हुआ तो चंदन ने लाठी से प्रहार कर दिया. बीच-बचाव करने आये उसके रिश्तेदारों पर भी हमला किया गया, जिससे गंभीर चोटें आयी है. झरिया थानेदार सह इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें