Dhanbad News : चिरकुंडा थानांतर्गत डुमरकुंडा स्थित धर्मराज मंदिर में दो दिवसीय पूजा व मेला का आरंभ सोमवार को पूजा-अर्चना के साथ आरंभ किया गया. लगभग 300 सालों से यहां पूजा व मेला का आयोजन किया जाता है और हजारों की संख्या में आसपास व सीमावर्ती राज्य पश्चिम बंगाल से लोग यहां आते हैं. विधायक अरूप चटर्जी सोमवार सुबह मंदिर पहुंचे पूजा-अर्चना की और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की. पुजारी डॉ नित्यानंद चक्रवर्ती ने विधायक श्री चटर्जी से पूजा करवायी और प्रसाद दिय. विधायक के साथ संतु चटर्जी, वरुण दे, कल्याण राय, श्यामापदो बाउरी आदि थे. थाना प्रभारी रामजी राय सोमवार दोपहर बाद स्वयं मेला स्थल पहुंच आयोजक के साथ शांतिपूर्ण तरीके से पूजा व मेला संपन्न कराने को लेकर विचार विमर्श किया. दो दिवसीय आयोजन को सफल बनाने में डॉ नित्यानंद चक्रवर्ती, पतीत पावन देवघरिया, धनंजय देवघरिया, नवगोपाल देवघरिया, गोपीनाथ देवघरिया आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है