Dhanbad News : झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग बनियाहीर के समीप रविवार को तेज रफ्तार दो बाइक ओवरटेक के चक्कर में आपस में टकरा गयी, जिससे दोनों के चालक घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने किसी तरह दोनों को उठाकर झरिया के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छोड़ दिया गया. वे अपने घर चले गये. एक घायल केंदुआडीह बस्ती निवासी शिवा पांडेय (28) व दूसरा घायल जामाडोबा संतोष नगर का अब्दुल करीम अंसारी (20) था. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों बाइक सवार भागा की ओर से झरिया जा रहे थे, तभी दोनों बाइक ओवरटेक करने के चक्कर में घटना के शिकार हो गये. संयोग अच्छा था कि कोई बड़ा वाहन पीछे से नहीं आया, नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है