10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: पुण्यतिथि पर शहीद राजू यादव को दी गयी श्रद्धांजलि

शहीद राजू यादव की 34वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को पूजा टॉकीज के पास शहीद राजू यादव चौक पर मनायी गयी.

धनबाद.

शहीद राजू यादव की 34वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को पूजा टॉकीज के पास शहीद राजू यादव चौक पर मनायी गयी. इस दौरान स्मारक समिति की ओर से सर्वधर्म प्रार्थना सभा व श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. अध्यक्षता पूर्व मंत्री आबो देवी ने की. मंच संचालन राष्ट्रीय जनता श्रमिक संघ के संयुक्त महामंत्री उदय शर्मा ने की. कार्यक्रम में शहीद राजू यादव की प्रतिमा पर सर्वप्रथम उनकी धर्म पत्नी पूर्व मंत्री आबो देवी, पुत्र संजय कुमार, अवधेश कुमार व पौत्र साहित्य राज, सामर्थ, राजू यादव के अनुज योगेन्द्र एवं विभिन्न संगठनों के लोगों ने माल्यार्पण किया.

राजू यादव के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत

जदयू के प्रदेश महासचिव सुशील सिंह ने कहा कि शहीद राजू यादव के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है. इस दौरान मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष राज कुमार अग्रवाल, कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेश्वर सिंह, आरएन सिंह, उदय शर्मा, शिव बालक पासवान, राजद अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप यादव, जदयू अध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह, महेन्द्र यादव, काली चरण यादव, गुलशन खातून, राधेश्याम यादव, अनवरी खातून, मुमताज कुरैशी, रीना पासवान आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel