Dhanbad News : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद के एकेडमिक भवन में बुधवार को शोक सभा कर पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गयी. कुलपति प्रो रामकुमार सिंह ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के जीवन संघर्ष, झारखंड अलग राज्य, जल, जंगल व जमीन के लिए किये गये आंदोलन के बारे में बताया. मौके पर छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ पुष्पा कुमारी, अन्य पदाधिकारी, सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं ने दो मिनट का मौन रख कर शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी.
शैक्षणिक संस्थानों में शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
बुधवार को एसएसएलएनटी महिला कॉलेज खुलने पर पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर शोक सभा का आयोजन हुआ. इसमें प्राचार्या, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं लॉ कॉलेज धनबाद में भी राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गयी. सभी ने दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. मौके पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ कमल किशोर सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.
भारत सेवक समाज महिला महाविद्यालय, धनबाद के सभागार में गुरुवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान प्राचार्या डॉ करुणा ने उन्हें झारखंड का मसीहा बताते हुए कहा कि शिबू सोरेन का जीवन संघर्ष, नेतृत्व और सामाजिक न्याय के लिए समर्पित रहा. उन्होंने झारखंडी अस्मिता और अधिकारों की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. यह आयोजन कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा किया गया था. मौके पर एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार सिंह, शांति भूषण, उर्मिला कुशवाहा, बिंदा, रुक्मिणी मंगल, विपिन राम, रविदास श्याम समेत कॉलेज के अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं व कर्मचारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

