Dhanbad News: बिरसा मुंडा मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 24 तक चलेगा ट्रायल Dhanbad News: बिरसा मुंडा मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मंगलवार से झारखंड बालिका अंडर-17 फुटबॉल टीम का चयन ट्रायल शुरू हो गया. कैंप का समापन 24 को होगा. खिलाड़ियों को ट्रायल की शुरुआत से ही अव्यवस्था का सामना करना पड़ रहा है. खिलाड़ियों का कहना है कि उन्हें अभ्यास के लिए जिस मैदान पर भेजा गया, वह बंजर है. इससे गिरने से चोट लग सकती है. शौचालय, रहने व भोजन की भी सुविधा नहीं है. राष्ट्रीय स्तर पर दो बार भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी संगीता कुमारी ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए व्यवस्था ठीक नहीं है. ट्रायल की सूचना समय पर नहीं दी जाती है. रांची से आयी खिलाड़ी अनुष्का कुमारी ने भी मैदान की खराब स्थिति और सुविधाओं के अभाव की बात कही. मौके पर मौजूद डीएफए सचिव फैयाज अहमद और झारखंड टीम के चीफ कोच सुभाष लोक ने कहा कि यह अव्यवस्था झारखंड फुटबॉल फेडरेशन की लापरवाही का नतीजा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

