Dhanbad News: श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण व कौशल विकास विभाग के अंतर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) धनबाद में शनिवार को करियर गाइडेंस व जॉब मार्केट ओरिएंटेशन प्रोग्राम पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड (तत्कालीन केंद्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड), श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार, क्षेत्रीय निदेशालय, दुर्गा मंदिर रोड, हीरापुर, धनबाद के सहयोग से आयोजित इस प्रशिक्षण में 124 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया. मौके पर नये जमाने का कार्यस्थल और आवश्यक कौशल, ‘स्व-प्रबंधन के माध्यम से नौकरी के अवसरों तक पहुंच,’ ‘बायोडाटा के माध्यम से स्वयं को प्रस्तुत करना,’ ‘साक्षात्कार में सफलता’ तथा ‘आधुनिक कर्मचारी के लिए आवश्यक सॉफ्ट स्किल्स’ विषय पर प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक सीडब्ल्यू वैद्य तथा एनसीएस रांची के सहायक निदेशक योगेश पर्खे व संस्थान के प्रभारी प्राचार्य उपेंद्र कुमार सिंह और अमन कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

