11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : आइआइटी आइएसएम में पंचायत प्रतिनिधियों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

छह राज्यों के 50 पंचायत प्रतिनिधियों को दिया गया प्रशिक्षण, स्थानीय संस्थाओं को सशक्त बनाने का व्यावहारिक समाधान

आइआइटी आइएसएम में पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से पंचायती राज संस्थाओं (पीआरआइ) के निर्वाचित प्रतिनिधियों और अधिकारियों के लिए पांच दिवसीय नेतृत्व और प्रबंधन विकास कार्यक्रम शुक्रवार को संपन्न हो गया. यह कार्यक्रम राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत आयोजित किया गया था. इसका उद्देश्य जमीनी स्तर पर नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक दक्षता को सुदृढ़ करना था. समापन समारोह टेक्समिन के स्मार्ट क्लासरूम में आयोजित हुआ. इस समारोह को भारतीय लोक प्रशासन संस्थान के रजिस्ट्रार एवं आइआइटी आइएसएम के पूर्व छात्र अमिताभ रंजन ने मुख्य रूप से संबोधित किया. उन्होंने ग्रामीण शासन की चुनौतियों और स्थानीय संस्थाओं को सशक्त बनाने के लिए व्यावहारिक समाधान प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में तमिलनाडु, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड से आए प्रतिनिधियों ने अपने अनुभव और सफलता की कहानियां साझा कीं. इस अवसर पर दीप्ति लेडीज क्लब की अध्यक्ष शकुंतला मिश्रा और खनन नीति विशेषज्ञ सुश्री नंदिनी चक्रवर्ती ने भी सहभागिता की और संवाद के माध्यम से साझा सीखने पर जोर दिया. प्रोफेसर रजनी सिंह ने प्रतिभागियों को महिलाओं के सशक्तीकरण और सतत विकास लक्ष्यों की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित किया. वहीं, कौशल विकास समन्वयक सुनील कुमार ने ‘स्किल इंडिया’ अभियान की भूमिका और प्रभाव पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में नेतृत्व, वित्तीय शासन, ग्रामीण तकनीक और टीमवर्क पर सत्रों के साथ-साथ फील्ड विजिट भी आयोजित किये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel