36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Train News: धनबाद-गोमो रेलखंड से गुजरने वाली कुछ ट्रेनें 10 मार्च को रहेंगी रद्द, इन ट्रेनों के रूट बदले

Train News: धनबाद रेल मंडल के धनबाद-गोमो रेलखंड पर नीचीतपुर एवं तेतुलमारी स्टेशन के बीच ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक का कार्य किया जाना है. इस कारण 10 मार्च को कुछ ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं. कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है.

Train News: झारखंड के धनबाद रेल मंडल के धनबाद-गोमो रेलखंड पर नीचीतपुर एवं तेतुलमारी स्टेशन के बीच ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक का कार्य किया जायेगा. इसके लिए 10 मार्च को पूर्वाह्न 08.30 बजे से 17.30 बजे तक ब्लॉक लिया जायेगा और इस कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया जायेगा.

10 मार्च को कुछ ट्रेनें रद्द

धनबाद रेल मंडल के धनबाद-गोमो रेलखंड पर नीचीतपुर एवं तेतुलमारी स्टेशन के बीच ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक का कार्य किए जाने के कारण 10 मार्च को जहां कुछ ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं, वहीं कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है. 10 मार्च को सुबह 08.30 बजे से 17.30 बजे तक ब्लॉक लिया जायेगा.

Also Read: झारखंड विधानसभा बजट सत्र: सिर पर हेलमेट व घोड़े की सवारी, नये अंदाज में विधानसभा पहुंचीं अंबा प्रसाद
रद्द ट्रेनों की लिस्ट

1. 10 मार्च को 03545-46 आसनसोल-गया-आसनसोल मेमू पैसेंजर ट्रेन रद्द

2. 10 मार्च को ट्रेन संख्या 03553-34 आसनसोल-वाराणसी-आसनसोल सवारी गाड़ी रद्द

3. 10 मार्च को ट्रेन संख्या 03503-04 बर्धमान-हटिया-बर्धमान सवारी गाड़ी रद्द

Also Read: Jharkhand News: झारखंड के पलामू से ASI 5 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार, ACB की टीम ने ऐसे दबोचा
ट्रेनों का नियंत्रण

10 मार्च को खुलने वाली गाड़ी 13151 अप कोलकाता जम्मुतवी एक्सप्रेस 40 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

Also Read: Women’s Day 2022: स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण लेकर बन रहीं स्वावलंबी, महात्मा गांधी के सपने कर रहीं साकार
ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन

1. 10 मार्च को खुलने वाली गाड़ी संख्या 12381 अप हावड़ा नयी दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस धनबाद- नीचीतपु- गोमो के बदले परिवर्तित मार्ग धनबाद- कतरासगढ़- चंद्रपुरा – गोमो के रास्ते चलेगी.

2. 10 मार्च को खुलने वाली ट्रेन संख्या 13167 अप कोलकाता – आगरा कैंट एक्सप्रेस धनबाद- नीचीतपुर- गोमो के बदले धनबाद- कतरासगढ़- चंद्रपुरा- गोमो के रास्ते चलेगी.

3. 8 मार्च को खुलने वाली ट्रेन संख्या 13152 डाउन जम्मुतवी एक्सप्रेस गोमो- नीचीतपुर- धनबाद के बदले गोमो- चंद्रपुरा- कतरासगढ़- धनबाद के रास्ते चलेगी.

4. 9 मार्च को खुलने वाली ट्रेन संख्या 12330 डाउन आनंद विहार – सियालदह एक्सप्रेस गोमो- नीचीतपुर- धनबाद के बदले गोमो – चंद्रपुरा- कतरासगढ़-धनबाद के रास्ते चलेगी.

5. नौ मार्च को ट्रेन संख्या 12988 डाउन अजमेर सियालदह एक्सप्रेस गोमो- नीचीतपुर- धनबाद के बदले गोमो- चंद्रपुरा – कतरासगढ़ – धनबाद के रास्ते चलेगी.

Also Read: Women’s Day 2022: पति की हत्या के बाद भी नहीं हारीं हिम्मत, नगर पंचायत उपाध्यक्ष बनकर सेवा कर रहीं राखी

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें