– डीवीसी की ओर से जारी कटौती के शेड्यूल का आज अंतिम दिन
– सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक पुटकी ग्रिड से बंद रहे बिजली सप्लाईवरीय संवाददाता, धनबाद
शहर के विभिन्न इलाकों में मंगलवार को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली कटी रहेगी. वहीं बुधवार से मेंटेनेंस के लिए शहर में जारी बिजली कटौती का सिलसिला बंद हो जायेगा. डीवीसी की ओर से मेंटेनेंस को लेकर जारी शेड्यूल के अनुसार मंगलवार को बिजली कटौती का अंतिम दिन है. डीवीसी ने अपने पुटकी ग्रिड सबस्टेशन व डिस्ट्रीब्यूशन लाइन की मेंटेनेंस के लिए 13 से 23 सितंबर तक बिजली कटौती की घोषणा की थी.प्रभावित इलाकों में रोटेशन पर दी जायेगी बिजली
मंगलवार को डीवीसी अपने पुटकी ग्रिड सबस्टेशन से दिन के 10 बजे से शाम पांच बजे तक जेबीवीएनएल के गोधर सबस्टेशन को होने वाली बिजली सप्लाई बंद रखेगी. इससे बैंकमोड़, पुराना बाजार, मटकुरिया, अशोक नगर, जोड़ाफाटक, मनईटांड़, वासेपुर, नया बाजार से लेकर केंदुआ व करकेंद के साथ भूली व रेल कॉलोनी मटकुरिया तक बिजली बाधित रहेगी. हालांकि, प्रभावित इलाकों में दूसरे स्रोत से बिजली लेकर समय-समय पर रोटेशन पर पावर सप्लाई करने की बात जेबीवीएनएल अधिकारियों ने कही है. इधर, जेबीवीएनएल के अधिकारियों ने भी मंगलवार तक विभिन्न इलाकों में मेंटेनेंस के लिए कटौती करने की घोषणा की है. इस दौरान शहर के प्रमुख पूजा पंडाल व आस-पास के इलाकों में मेंटेनेंस किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

