Dhanbad News: तीन दिवसीय मां मनसा की पूजा शनिवार से संजोत (नहाय-खाय) के साथ शुरू हो गयी. व्रतियों ने स्नान कर मां मनसा की आराधना कर पूजा शुरू की. श्री मनसा पूजा समिति सरायढेला दास पाड़ा में मनसा पूजा का इस बार 60वां साल है. व्रतियों ने नहाय-खाय के बाद मां मनसा की आराधना की. 17 अगस्त को उपवास रख कर देर शाम मां मनसा की विधिवत पूजा अर्चना की जायेगी. 18 अगस्त की सुबह पूजा के बाद बलि दी जायेगी. तत्पश्चात प्रसाद वितरण एवं पारण होगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन समिति द्वारा किया गया है. 20 अगस्त को मां मनसा की प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. पूजा के लिए तारापीठ से ढाकी टीम को बुलाया गया है. प्रतिमा विसर्जन के लिए बैंड टीम पुरुलिया से आयेगी. पूजा को लेकर समिति के अजय दास (सचिव), शुभम, सचिन, राजा, अभिषेक, अभय, सुमित, अंशु, हनी, अर्पण, अंश, प्रियांशु, मुकेश दास, विजय, सपन, सुनीता देवी, कृष्णा, सुप्रिया, कुमकुम, नीलम, पूनम आदि सक्रिय हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

