बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बड़ापिछरी गांव स्थित नुनूलाल दास की राशन दुकान में बीते आठ सिंतबर की रात हुई चोरी की घटना के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. वहीं घटना में शामिल एक अन्य युवक फरार है. घटना को अंजाम देने के बाद दो आरोपी बाइक से भागकर लौहपीटी-बोकारो अपने परिचित के यहां चले गये थे. इसमें से एक आरोपी दुकानदार का रिश्तेदार था. परिचित ने दुकानदार नुनूलाल दास को फोन कर बताया कि बड़ापिछरी निवासी मोहन दास उर्फ सूरज देर रात मेरे घर पहुंचा है. इसके बाद दुकानदार ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मोहन दास को पकड़ लिया. इसके बाद मोहन ने घटना में शामिल युवकों प्रेम दास व मनोज कुमार दास (दोनों बड़ापिछरी) व प्रेम (नावाडीह) का नाम बताया. चोरी में हाथ लगे रुपये का बंटवारा भी हो चुका है. इसके बाद पुलिस ने प्रेम दास व मनोज कुमार दास को पकड़ लिया. वहीं नावाडीह का प्रेम पुलिस की पकड़ से बाहर है. घटना में चालसी हजार रुपये नगद व अन्य सामान चोरी होने की बात कही जा रही है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

