18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: भूली में बंद आवास से तीन लाख नकद व 20 लाख के जेवरात ले भागे चोर

Dhanbad News: गृहस्वामी परिवार के साथ इलाज कराने गये थे मध्य प्रदेश

Dhanbad News: गृहस्वामी परिवार के साथ इलाज कराने गये थे मध्य प्रदेश Dhanbad News: भूली ओपी क्षेत्र के अमन सोसाइटी गेट नंबर तीन मजिस्द के बगल स्थित बंद मोहम्मद अली जिन्ना के आवास का ताला तोड़ कर चोरों ने तीन लाख रुपये नकद तथा करीब 20 लाख के गहनों की चोरी कर ली. इस संबंध गृहस्वामी ने भूली ओपी में लिखित शिकायत की है. शिकायत में मो अली जिन्ना ने कहा है कि दो अगस्त को अपना इलाज कराने परिवार के साथ मध्य प्रदेश बैतूल गये थे. वहां से ट्रेन से लौट रहे थे. इसी दौरान नौ अगस्त की रात में पड़ोसियों ने फोन कर आवास का गेट खुला होने की सूचना दी. रविवार की सुबह घर पहुंचे, तो देखा घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था. अंदर कमरे में अलमारी व कबड का लॉक टूटा हुआ था. उसमें रखा तीन लाख रुपये नकद, सोने का मंगलसूत्र तीन भर, सोने का गला का हार दो भर, चार जोड़ी सोने की कानबाली चार भर, तीन पीस सोने की चेन दो भर, 10 पीस सोने की अंगूठी 70 ग्राम, एक जोड़ा सोने का कान का झुमका दो भर, एक पीस सोने का मांगटिका 10 ग्राम, एक पीस सोने की नथिया आठ ग्राम, चार जोड़ा सोने का टॉप्स 20 ग्राम, सोने की कान का रिंग चार पीस 24 ग्राम, तीन पीस सोने का लॉकेट 45 ग्राम, चार जोड़ी चांदी की पायल, तीन पीस चांदी की चेन तथा चार पीस चांदी के रिंग गायब थे. मो अली जिन्ना मछली सप्लाई में मुंशी का काम करते हैं. सूचना पाकर भूली पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है. भुक्तभोगी की पत्नी सबिला परवीन ने बताया कि बेटी की शादी के लिए गहने बनवा कर घर रखे थे, जो चोर ले भागे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel