Dhanbad News : जोड़ापोखर थना क्षेत्र के जामाडोबा को-ऑपरेटिव कॉलोनी भुवनेश्वर चौक स्थित गहने की दुकान व झरिया थाना के लोदना मोड़ स्थित ज्वेलरी दुकान में शुक्रवार की रात लाखों के जेवरात चुरा लिये. शटर तोड़ कर घटना को अंजाम दिया गया है. इसकी शिकायत दुकानदारों ने संबंधित थाना में की है. लोदना मोड़ स्थित दुल्हन ज्वेलर्स के मालिक ने थाना में अपनी दुकान में मात्र 12 हजार की संपत्ति चोरी होने की शिकायत की है. सूचना पाकर जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा व झरिया थानेदार सह इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार घटनास्थल पहुंचे और निरीक्षण किया. जामाडोबा-भौंरा मुख्य मार्ग के किनारे को-ऑपरेटिव कॉलोनी भुनेश्वर चौक के समीप वर्मा ज्वेलर्स व कपड़े की दुकान के पीछे की दीवार में चोर सेंधमारी कर घुसे. इस दौरान चोर दुकान की तिजोरी व अलमारी काटकर उसमें रखे छह किलो चांदी व सोने के जेवरात, नकद पांच हजार रुपये सहित कुछ कपड़े चुरा लिये. दुकानदार शशि कुमार वर्मा ने दुकान से करीब सात लाख की संपत्ति चुराये जाने का अनुमान जताया है. लोदना मोड़ स्थित साफी मार्केट स्थित दुल्हन ज्वेलर्स का शटर तोड़कर चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिये. दुकान मालिक टिंकू सज्जाद आलम ने बताया कि चोरों ने आर्टिफिशियल जेवरात छोड़कर ग्राहकों के रखे लाखों के कीमती जेवरात ले भागे हैं. पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि चोरी गये जेवरात गिरवी में रखे गये होंगे. कागजात नहीं रहने से दुकानदार सकते में हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है