केंदुआ
. गोधर मोड़ स्थित नेपाल रवानी स्मारक उच्च विद्यालय में शुक्रवार की रात चोरों ने चहारदीवारी फांदकर कार्यालय समेत करीब 10 कमरों के ताले तोड़ दिये. चोर दो कंप्यूटर, एक म्यूजिकल कीबोर्ड (कैसियो), एक लकड़ी काटने की मशीन, चार पंखे, एक माइक चुरा लिये. इसकी कीमत करीब एक लाख रुपये बतायी जा रही है. शनिवार की सुबह जब सफाईकर्मी विद्यालय पहुंची, तब टूटे ताले और बिखरे सामान को देखकर उसने प्रबंधन को सूचना दी. प्राचार्य नागेश्वर राणा मौके पर पहुंचे तो देखा कि कार्यालय में रखी तीन आलमारियों के लॉकर तोड़े गये हैं, छात्रों के फीस कार्ड फाड़कर इधर-उधर फेंके गये हैं और कई कमरों में सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है. घटना की जानकारी मिलते ही केंदुआडीह थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की. झामुमो जिला उपाध्यक्ष अजय रवानी समेत विद्यालय के शिक्षक व स्थानीय लोग भी विद्यालय पहुंचे और प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की. विद्यालय प्रबंधन ने थाने में इस संबंध में लिखित शिकायत दे दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

