Dhanbad News: उपायुक्त के निर्देश पर नयी व्यवस्था लागू करने की तैयारी शुरू
Dhanbad News: सदर अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को अब पैथोलॉजी जांच के लिए भी शुल्क देना होगा. रांची सदर अस्पताल की तर्ज पर यह नयी व्यवस्था धनबाद में लागू करने की तैयारी की जा रही है. अस्पताल प्रबंधन द्वारा तैयार प्रस्ताव को उपायुक्त आदित्य रंजन ने स्वीकृति दे दी है. जल्द पैथोलॉजी जांच के लिए शुल्क निर्धारित कर सूची जारी की जायेगी.अब तक सभी तरह की जांच है नि:शुल्क
बता दें कि अब तक सदर अस्पताल में सभी तरह की पैथोलॉजी जांच नि:शुल्क की जाती है, लेकिन बढ़ती लागत और उपकरणों के रख-रखाव को देखते हुए नाममात्र शुल्क वसूलने का निर्णय लिया गया है. इससे मरीजों को बेहतर और समय पर जांच सुविधा मिलेगी. अस्पताल के जांच उपकरणों के रखरखाव और नयी मशीनों की खरीद में सहायता मिलेगी.विभिन्न जांच के लिए अलग-अलग शुल्क होगा निर्धारित
अस्पताल सूत्रों के अनुसार विभिन्न जांचों के लिए अलग-अलग शुल्क तय किये जायेंगे. ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट, शुगर टेस्ट, थॉयराइड, हीमोग्लोबिन तथा अन्य जांच के लिए मामूली राशि वसूली जा सकती है. यह शुल्क दरें सिविल सर्जन कार्यालय की स्वीकृति के बाद लागू की जायेंगी. नयी व्यवस्था लागू करने से पहले इसकी जानकारी सार्वजनिक की जायेगी.अस्पताल प्रबंधन ने पहले रजिस्ट्रेशन शुल्क किया निर्धारित
सदर अस्पताल प्रबंधन ने पहले ही रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में पांच रुपये प्रति मरीज लागू करने की तैयारी पूरी कर ली है. यह व्यवस्था एक नवंबर से प्रभावी होने की संभावना है. अब इसी क्रम में पैथोलॉजी जांच के लिए भी शुल्क निर्धारित किया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार शुल्क बहुत ही न्यूनतम रखा जायेगा ताकि आम मरीजों पर इसका ज्यादा बोझ नहीं पड़े.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

