16.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: बीएसएस महिला कॉलेज में नहीं होगा युवा महोत्सव का इवेंट

Dhanbad News: मेजबान पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज अपने परिसर में लिटररी और म्यूजिकल स्लो इवेंट आयोजित करेगा

Dhanbad News: बीएसएस महिला कॉलेज को लेकर चल रहे विवाद के बीच बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के युवा महोत्सव ‘अंतर्नाद 2025’ के मेजबान पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज प्रबंधन ने बड़ा निर्णय लिया है. कॉलेज प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि बीएसएस महिला कॉलेज परिसर में अब युवा महोत्सव का कोई भी इवेंट नहीं होगा. बता दें कि पहले पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज प्रबंधन ने पहले बीएसएस महिला कॉलेज में कुछ इवेंट कराने का निर्णय लिया था. पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज प्रबंधन ने अपने परिसर में ही कुछ चुनिंदा इवेंट आयोजित करने का निर्णय लिया है. वहीं युवा महोत्सव के अधिकांश कार्यक्रम गोल्फ ग्राउंड के पास स्थित न्यू टाउन हॉल में होंगे. युवा महोत्सव का आयोजन 16 से 18 जनवरी तक किया जायेगा. इसे लेकर पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज में होंगे ये इवेंट

युवा महोत्सव के पहले दिन 16 जनवरी और अंतिम दिन 18 जनवरी के सभी इवेंट न्यू टाउन हॉल में होंगे. दूसरे दिन 17 जनवरी को होने वाले अधिकांश इवेंट पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज परिसर में होंगे. इसमें वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंटल (सोलो), क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल सोलो (परक्यूशन), क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल सोलो (नन-परक्यूशन), वेस्टर्न वोकल (सोलो), लाइट वोकल इंडियन (सोलो), क्लासिकल वोकल सोलो, हिंदी इलोक्यूशन, इंग्लिश इलोक्यूशन, डिबेट (इंग्लिश), वाद-विवाद और क्विज शामिल हैं. अन्य सभी स्टेज और आर्ट्स इवेंट न्यू टाउन हॉल में होंगे.

जिला परिषद मैदान से निकलेगी सांस्कृतिक झांकी

16 जनवरी को युवा महोत्सव की झांकी निकलेगी. झांकी जिला परिषद मैदान से रणधीर वर्मा चौक, कला भवन होते हुए न्यू टाउन हॉल पहुंचेगी. कुलपति प्रो. राम कुमार सिंह हरी झंडी दिखायेंगे. इसके बाद न्यू टाउन हॉल में ही युवा महोत्सव का उद्घाटन होगा. मुख्य अतिथि झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी और रांची विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो डीके सिंह होंगे. 18 जनवरी को समापन समारोह में मुख्य अतिथि सिंफर के निदेशक प्रो एके मिश्रा होंगे.

बोलीं प्राचार्य

युवा महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम स्थल न्यू टाउन हॉल होगा. जबकि कुछ इवेंट पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज परिसर में आयोजित किये जायेंगे. कार्यक्रम में निष्पक्ष निर्णय के लिए अधिकतर जज बाहर से आमंत्रित किये जायेंगे. बतौर मेजबान पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज 26 इवेंट में हिस्सा लेगा.

डॉ कविता सिंह, प्राचार्या, पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज

युवा महोत्सव के दौरान न्यू टाउन हॉल में लगेगा दीदी कैफे

झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) ने बीबीएमकेयू के युवा महोत्सव के दौरान पलाश, आदिवा और दीदी कैफे के लिए स्टॉल उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है. इस संबंध में जेएसएलपीएस की मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अनन्या मित्तल आइएएस की ओर से पत्र जारी किया गया है. पत्र में कहा गया है कि यह पहल स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को आजीविका, बाजार संपर्क और रोजगार उपलब्ध कराती है. संस्थानों से महिला सशक्तीकरण और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने में सहयोग की अपील की गयी है. इस पर बीबीएमकेयू प्रशासन ने मेजबान पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज प्रबंधन को सहयोग करने का निर्देश दिया है. इस संबंध में प्राचार्या डॉ कविता सिंह ने बताया कि इसके लिए मुख्य कार्यक्रम स्थल, न्यू टाउन हॉल में जगह मुहैया कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel