धनबाद. दून पब्लिक स्कूल में पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा केंद्र पर 10 मिनट तक अभिभावकों ने हंगामा किया. जेसीइसीइबी द्वारा जारी एडमिट कॉर्ड में परीक्षार्थियों को दो बॉल पेन (काला) और एडमिट कॉर्ड लाने के निर्देश दिया गया था. 9.20 मिनट पर अचानक स्कूल से यह अनाउंसमेंट होने लगा कि उक्त दोनों के अलावा एक पहचान पत्र (आधार कार्ड) लेकर परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जायेगा. इस पर अभिभावकों ने आपत्ति जतायी और हंगामा करने लगे. उनका कहना था कि अधिकांश परीक्षार्थी सिर्फ एडमिट कॉर्ड लेकर आये हैं. ऐसे काफी संख्या में बच्चे परीक्षा से वंचित रह जायेंगे. हंगामा की सूचना विद्यालय के प्राचार्य व मजिस्ट्रेट को दी गयी. इसके बाद दोनों ने निर्देश जारी किया कि सिर्फ बॉल पेन व एडमिट पर इंट्री होगी. तब जाकर अभिभावक शांत हुए. परीक्षार्थियों के लिए 9.30 गेट खोल दिया गया. 10.10 बजे गेट और 10.15 बजे बायोमीट्रिक बंद हो गयी. परीक्षा का समापन दोपहर एक बजे हुआ.
BREAKING NEWS
पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा : दून पब्लिक स्कूल में कुछ देर हुआ हंगामा
पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड मांगने पर हुआ हंगामा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement