एसएनएमएमसीएच परिसर में एचटी लाइन के खंभों को शिफ्ट करने को लेकर शनिवार को दूसरे दिन भी सबस्टेशन से पांच घंटे बिजली सप्लाई ठप रही. दिन के 11 बजे बिजली सप्लाई बंद कर दी गयी. इससे स्टीलगेट, सरायढेला समेत आस-पास के इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित रही. शाम के लगभग चार बजे शिफ्टिंग का कार्य पूरा करने के बाद सबस्टेशन से बिजली सप्लाई शुरू की गयी. ऐसे में लगातार दूसरे दिन भी सरायढेला के लोगों को गंभीर बिजली संकट का सामना करना पड़ा. बता दें कि शुक्रवार से जेबीवीएनएल की ओर से पोल शिफ्टिंग का कार्य शुरू किया गया है. शिफ्टिंग कार्य को लेकर शुक्रवार को सबस्टेशन से सात घंटे बिजली आपूर्ति बंद थी. जेबीवीएनएल के अधिकारियों के अनुसार एसएनएमएमसीएच परिसर में पोल शिफ्टिंग कार्य को लेकर कुछ दिनों तक सबस्टेशन की बिजली काटी जायेगी. रविवार छुट्टी होने के कारण शिफ्टिंग का कार्य स्थगित किया गया है. सोमवार को दिन में फिर से शिफ्टिंग कार्य शुरू होगा. इसे लेकर दिन के 10 बजे से लेकर शाम तक सबस्टेशन की बिजली सप्लाई बंद कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

