27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: प्री मैरिज काउंसलिंग सेंटर खोलने की है योजना

Dhanbad News: जनसुनवाई में महिला आयोग ने सुने 35 मामले, छह नये केस भी आये

Dhanbad News: राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से मंगलवार को ‘आयोग आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत समाहरणालय परिसर स्थित पुलिस सभागार में महिला जन सुनवाई शिविर लगाया गया. शुरुआत राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने दीप प्रज्वलित कर की. शिविर में 35 मामलों की सुनवाई की गयी, जबकि छह नये मामले भी दर्ज किये गये. महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने सभी मामलों के त्वरित निष्पादन के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये. तलाक के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए महिला आयोग की सदस्य ने कहा कि जल्द ही सभी जिलों में प्री मैरिज काउंसलिंग सेंटर खोले जायेंगे. उन्होंने कहा कि विवाह के मूल अर्थ को समझ कर ही समाज की नींव मजबूत की जा सकती है.

महिला सुरक्षा व साइबर क्राइम पर फोकस :

महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना को गंभीर मुद्दा बताया. कहा कि हर महिला को सम्मान से जीने का अधिकार है. उन्होंने इसको लेकर महिलाओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की सलाह दी. साथ ही साइबर क्राइम पर कानूनी व सामाजिक रूप से रोक लगाने के लिए जागरूकता अभियान तेज करने पर बल दिया.

झरिया के वृद्ध दंपति के मामले ने खींचा ध्यान :

जनसुनवाई के दौरान झरिया के एक वृद्ध दंपति ने भावुक कर देने वाला मामला प्रस्तुत किया. वृद्ध ने बताया कि वह 2009 में धनबाद प्रखंड कार्यालय से सेवानिवृत्त हुए थे, लेकिन उनका बेटा पेंशन में हिस्सा के लिए उन्हें प्रताड़ित कर रहा है. झरिया थाना में शिकायत करने पर पुलिस ने तत्परता से सहायता की. दंपति ने पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना की.

प्रशासनिक बैठक में दिये कई निर्देश :

जनसुनवाई के उपरांत महिला आयोग की सदस्य ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने धनबाद मंडल कारा, वन स्टॉप सेंटर, सबलपुर वृद्धा आश्रम और सदर अस्पताल के सुदृढ़ीकरण को लेकर कई ीजरूरी निर्देश दिया है.

दुर्व्यवहार व प्रताड़ना की रोकथाम धनबाद पुलिस की प्राथमिकता : एसएसपी

इधर कार्यक्रम में एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि आयोग के मार्गदर्शन का पालन किया जायेगा. महिलाओं के लंबित मामलों की समीक्षा की जायेगी और दुर्व्यवहार व प्रताड़ना की रोकथाम धनबाद पुलिस की प्राथमिकता बनी रहेगी. मौके पर उप विकास आयुक्त सादात अनवर, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) पीयूष सिन्हा, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, डीआरडीए निदेशक राजीव रंजन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कजूर, शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार, डीएसपी नौशाद आलम, शंकर कामती, सुमित कुमार, धीरेंद्र नारायण बंका व संजीव कुमार सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel