धनबाद
. धनबाद थाना क्षेत्र के हीरापुर झारखंड मैदान के निकट नेताजी होटल में बुधवार की रात चोरी हो गयी. गुरुवार की सुबह होटल के मालिक महावीर नगर भूदा निवासी शिबू यादव पहुंचे, तो पाया कि दुकान का शटर खुला हुआ है. अंदर रखे 18 से 20 हजार रुपये गायब हैं. वह तुरंत आसपास के लोगों के साथ थाना पहुंचे और लिखित शिकायत की. उन्होंने बताया कि वह प्रतिदिन रात में 11 बजे दुकान बंद कर अपने घर चले जाते हैं. गुरुवार की सुबह दुकान पर पहुंचे, तो देखा कि शटर हल्का उठा हुआ है. शटर का दोनों ताला गायब है. अंदर गल्ला तोड़ कर चोरी की गयी है. एक सप्ताह का दूध का पैसा चोर ले गये.सरायढेला थाना में छेड़खानी व मारपीट का मामला दर्ज :
सरायढेला थाना क्षेत्र की एक महिला, उसके पति बिजेंद्र कुमार व बेटा पर जान लेवा हमला हुआ है. इसके बाद महिला ने सरायढेला थाना में मारपीट व छेड़खानी का मामला दर्ज कराया है. महिला ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात राम दयाल पासवान, उसकी पत्नी शकुंतला देवी, पुत्र यशराज उर्फ राहु, बिट्टु कुमार व उसकी बेटी प्रियंका कुमार व जया कुमारी हरवे हथियार लेकर घर में घुस गये. सभी लोग मिलकर मेरी, मेरे पति व बेटा की हत्या करने की नियत से घुसे थे. सभी ने पति के सिर पर लगातार कई बार प्रहार किया. उनका पूरा सिर फट गया. वह जमीन पर गिर गये. मैं बचाने गयी, तो कपड़ा फाड़ दिया और अश्लील हरकत करने लगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है