Dhanbad News: धनबाद थाना क्षेत्र के बेकारबांध में एसएनएमएमसीएच से रिटायर्ड डॉ ताज के घर से गुरुवार को दिनदहाड़े करीब 40 हजार रुपये नकद समेत हजारों की संपत्ति चोरी कर ली गयी. घटना सीसीटीवी कैद हो गयी है. इसकी सूचना मिलते ही डॉ ताज ने धनबाद थाना की पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पहुंच कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज में तीन-चार नाबालिग बच्चे डॉक्टर के घर में घूसते और निकलते दिख रहे हैं. पुलिस फुटेज के आधार पर बच्चों की पहचान में जुटी है.
पत्नी के साथ पुराना बाजार गये थे डॉ ताज
गृहस्वामी डॉ ताज ने बताया कि पूर्वाह्न सवा 11 बजे वह अपनी पत्नी के साथ पुराना बाजार गये थे. अपराह्न साढ़े तीन बजे घर पहुंचे, तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है. अंदर कमरे में अलमारी का ताला टूटा था. सामान बिखरे पड़े थे. चोरों ने लगभग 40 हजार रुपये व अन्य कीमती सामान चोरी कर ली. चोरों ने घर में रखे बिस्कुट खाये और अंडे भी अपने साथ ले गये. इधर, पुलिस ने बताया कि घर का ताला तोड़ने का कोई निशान नहीं मिला है और न ही टूटा हुआ ताला मिला है. डॉ ताज वर्ष 2002 में एसएनएमएमसीएच से रिटायर हुए हैं. वर्तमान में पुराना बाजार में अपने क्लिनिक का संचालन करते हैं. कुछ साल पहले उनके घर में डकैती भी हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

