– निरीक्षण के दौरान अस्पताल में चेंबर मुहैया कराने का दिया निर्देश
वरीय संवाददाता, धनबाद
जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह मंगलवार को सदर अस्पताल पहुंची. कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहीं जिप अध्यक्ष ने सदर अस्पताल में अपना इलाज कराया. इसके उपरांत उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया. वे अस्पताल के ओपीडी समेत विभिन्न वार्ड गयीं और मरीजों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना. जिप अध्यक्ष ने व्यवस्था देख संतोष जताया. शारदा सिंह ने कहा कि वह हमेशा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सदर अस्पताल आने के लिए प्रेरित करती रही हैं. आज खुद उन्होंने अस्पताल आकर इसका अनुभव किया. उन्होंने जिले के सभी जनप्रतिनिधियों से समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच सदर अस्पताल में आकर कराने की अपील की. मौके पर सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे.चेंबर मुहैया कराने का दिया निर्देश :
जिला परिषद के साथ शारदा सिंह सदर अस्पताल के रोगी कल्याण समिति की अध्यक्ष है. नियमानुसार अस्पताल में समिति के अध्यक्ष के लिए अलग चेंबर की व्यवस्था होनी चाहिए. इस पर शारदा सिंह ने अस्पताल में अपने लिए चेंबर मुहैया कराने का निर्देश सीएस को दिया. कहा कि चेंबर होने पर वे नियमित रूप से अस्पताल आकर मरीजों के हित से जुड़े कार्य का निष्पादन कर सकेंगी. इससे मरीजों को फायदा होगा. अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करने का पूरा प्रयास करेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

