Dhanbad News: केंदुआडीह पुराना थाना परिसर के समीप जर्जर बीसीसीएल क्वार्टर की छत के बीम में गमछा के सहारे केंदुआ बाजार सब्जी मंडी निवासी सुमन साव (26) ने मंगलवार तड़के फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मंगलवार की सुबह सूचना पाकर केंदुआडीह थानेदार प्रमोद पांडेय, एसआइ शिबू कुजूर, बिनोद सिंह, एएसआइ संजय शर्मा आदि पहुंचे और परिजनों की उपस्थिति में शव को नीचे से उतारा. घटना से पहले सोमवार की रात करीब 12 बज कर 46 मिनट पर युवक ने अपनी भाभी के मोबाइल पर ‘भाभी कल नहीं मिलेंगे’ लिख कर मैसेज भेजा था. 12 बजाकर 55 मिनट पर दुबारा भाभी को मैसेज भेजा, जो डिलीट कर दिया था.
देर रात 3:46 बजे भाई के मोबाइल पर भेजा मैसेज
उसके बाद करीब 3:46 बजे अपने भाई के मोबाइल पर मैसेज भेजा. जानकारी के अनुसार भाई-भाभी से पैसे की मदद मांगा था. पैसे की मदद नहीं मिलने के कारण मंगलवार तड़के उसने फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. स्थानीय लोगों के अनुसार युवक कोई काम नहीं करता था. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. फिलहाल परिजनों ने थाना में कोई लिखित शिकायत नहीं की है. थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने मामले में बताया कि मृतक संभवतः कर्ज में डूबा हुआ था. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

