तोपचांची थाना अंतर्गत कोड़ाडीह गांव का मामला, नगदी के अलावा गहने भी चुराये
छत पर सोया था पूरा परिवार, ताला तोड़ कर घटना को दिया अंजामDhanbad News : तोपचांची थाना क्षेत्र के प्रधानखंता पंचायत अंतर्गत कोड़ाडीह गांव में गुरुवार की देर रात चोरों ने दो भाइयों संजय मंडल व भरत मंडल के घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. संजय मंडल ने बताया कि रात को घर के सभी 11 सदस्य छत पर सोने चले गये. नीचे एक कमरे में संजय के बड़े भाई नेपाल मंडल सोए हुए थे. चोरों ने उनके कमरे को बाहर से बंद कर दिया, उसके बाद संजय मंडल तथा भरत मंडल के घरों में लगे तालों को छिटकनी समेत कबाड़ कर अलमारी तथा बक्सा को तोड़ा. फिर उसमें रखे रुपये, आभूषण तथा कपड़े चुरा कर फरार हो गये. अलसुबह भरत मंडल की छोटी बेटी नीचे आयी, तो देखा कि घर का दरवाजा खुला है और ताला टूटा हुआ है. उसे देख शोर मचाना शुरू किया. उसकी आवाज सुनकर छत पर सोये घर के सभी सदस्य नीचे आये.
एक भाई ने थाने में की शिकायत
इस संबंध में संजय मंडल ने थाना में चोरी की घटना की शिकायत दी है. आवेदन में संजय ने बताया कि चोरों ने एक लाख रुपया नगद तथा सोना के आभूषण चोरी कर ली है. जमीन बेचकर घर बनाने के लिए पैसा अलमारी में रखा था, चोर ले भागे. इसी तरह भरत मंडल के आवास से भी रुपये और आभूषण लेकर चोर भागे हैं, लेकिन उन्होंने कोई शिकायत नहीं की. दोनों ही गरीब परिवार से आते हैं, हाल ही में घर बनाने के लिए जमीन बेची थी.
कोट
: घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची मामले की जांच पड़ताल शुरू की. चोरी की घटना को ले कर मामले का उद्भेदन जल्द किया जायेगा पुलिस छानबीन कर रही है : डोमन रजक, थाना प्रभारीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है