Dhanbad News: पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के लटानी मोड़ का है मामला Dhanbad News: गुरुवार शाम पूर्वी टुंडी पुलिस ने काले रंग की स्कार्पियो एवं थार को पीछा कर लटानी मोड़ के पास रोका, तो उसमें दो लोग लटानी गांव की ओर भागने लगे. पुलिस ने दौड़ाकर एक युवक को पकड़ा जबकि दूसरा पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. पकड़े गए युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोई बी साहनी नामक साइबर अपराधी व अवैध शराब कारोबारी शंकरडीह होते हुए गोविंदपुर की ओर जा रहा है. पुलिस की गाड़ी देखते ही उक्त थार एवं स्कॉर्पियो शंकरडीह से तेज गति से भागने लगा, जिसे पुलिस ने पीछा कर लटानी मोड़ के पास ओवरटेक करते हुए रोका. तो गाड़ी का चालक भागने लगा. जवानों ने भाग रहे एक चालक को लटानी गांव के एक गली से पकड़ लिया, दूसरा चहारदीवारी फांदकर भाग निकला. इस घटनाक्रम को लटानी मोड़ पर मौजूद लोगों ने देखा. उन्हें जब-तक कुछ समझ में आता, तब-तब पुलिस ने एक युवक पकड़ कर थाने ले आयी. है. इस मामले पर पूर्वी टुंडी थानेदार रवि कुमार कुछ भी स्पष्ट बताने से बच रहे हैं जबकि डीएसपी को दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, परंतु उन्होंने फोन नहीं उठाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

